दिल्ली से हेरोइन लाकर अंबाला और आसपास के इलाकों में इसे बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सीआईए-1 ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 380 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अंबाला छावनी के निवासी हैं।
पुलिस को यह सूचना एक मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने मुलाना के पास मारकंडा पुल पर नाकाबंदी की। जैसे ही दिल्ली से आ रही एक टैक्सी ने रुकने का इशारा किया, पुलिस टीम ने उसे रोक लिया। टैक्सी में सवार युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से हेरोइन की बरामदी हुई। आरोपियों में से तेली मंडी, अंबाला छावनी के कृश उर्फ काली से 300 ग्राम हेरोइन, ग्वाल मंडी के अजय और विकास से 40-40 ग्राम हेरोइन मिली।
पुलिस ने टैक्सी चालक सुशील को भी गिरफ्तार कर लिया। सीआईए-1 के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। विशेष रूप से कृश के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज था, जिसकी जांच की जा रही है।