पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह ने सेफ हाउस में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) राजेश, हवलदार (एचसी) सुमन, और महिला कांस्टेबल रितु शामिल हैं, जबकि एसपीओ पवन कुमार को सेवा से हटा दिया गया है।
यह कार्रवाई एसपी कुलदीप सिंह द्वारा शनिवार रात को किए गए औचक निरीक्षण के बाद की गई। एसपी ने जिला जेल के पास स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया, जहां उन जोड़ों को रखा जाता है, जिन्हें अदालत के आदेश पर सुरक्षा दी जाती है। निरीक्षण के दौरान इन चारों कर्मियों को ड्यूटी पर अनुपस्थित पाया गया, जिसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने तत्काल सख्त कदम उठाए।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि लापरवाही के चलते एएसआई राजेश, हवलदार सुमन, और महिला कांस्टेबल रितु को निलंबित किया गया, जबकि एसपीओ पवन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।