सोनीपत में दिनदहाड़े लूट: पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से हमला कर आठ लाख रुपये लूटे

हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश दिनदहाड़े लूट की वारदात कर रहे हैं। राठधना से नरेला रोड पर पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से हमला कर आठ लाख रुपये की लूट की वारदात हुई है। पेट्रोल पंप कर्मी कैश इकट्ठा कर बैंक में जमा कराने जा रहा था। 

पेट्रोल पंप कर्मी विनोद पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर कैश से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। सोनीपत नरेला रोड पर स्तिथ किरण पेट्रोल पंप के कैशियर विनोद से यह लूट की वारदात हुई है। घटना सोनीपत के गांव राठधाना मोड़ पर हुई है। यहां सेंट्रो कार सवार दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी विनोद को घेर लिया और कैश लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची हैं।

नरेला रोड पर स्थित किरण पेट्रोल पंप का कैशियर विनोद सोमवार को पेट्रोल पंप का दो दिन का कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। वह गांव राठधाना मोड़ के पास पहुंचे तो सैंट्रो कार सवार दो बदमाशों ने उनको घेर लिया। बदमाशों ने विनोद पर हमला कर दिया। पिटाई के बाद चाकू से हमला कर घायल कर दिया और उसके पास से आठ लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने घायल विनोद से भी बातचीत कर घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी की गई है। मामले का पता लगते ही डीसीपी नरेंद्र कादियान, एसीपी राजपाल और जीत सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here