हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए एक बेटी ने अपनी मां से जमकर दरिंदगी की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तकरीबन तीन मिनट लंबे वीडियो में महिला अपनी मां के जांघों पर काटती है और कहती है कि मजा आ रहा है, खून पीऊंगी। महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

वायरल वीडियो में महिला अपनी मां के साथ मारपीट करती है। वह मां की जांघ पर काटती है और बाल से पकड़कर उसे जमीन पर भी गिरा देती है। दरिंदगी के दौरान मां बेटी के सामने हाथ भी जोड़ती है, लेकिन लड़की का दिल नहीं पसीजता। वह कहती है कि मेरे हाथ से मरोगी। मां इस दौरान लगातार रोती-बिलखती नजर आ रही है। बेटी कहती है कि मजा आ रहा है, खून पीऊंगी।

भाई ने दर्ज करवाई पुलिस में शिकायत

मारपीट कर रही लड़की के खिलाफ उसके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है। अपनी शिकायत में भाई ने कहा है कि उसकी बहन शादीशुदा है और शादी के बाद से ही वह मायके में रह रही है। इसके बाद से मां पर मकान अपने नाम पर लिखने के लिए कह रह रही है। यह वीडियो हिसार के आजाद नगर में मॉडर्न साकेत कॉलोनी का है।

दो साल पहले हुई थी महिला की शादी

लड़की के भाई की शिकायत के अनुसार, उसकी बहन रीता की शादी दो साल पहले राजगढ़ के पास एक गांव के संजय पुनिया से हुई थी। उसका पति कमाई नहीं करता है। शादी के बाद से ही महिला वापस मायके आ गई और मां को संपत्ति के लिए तभी से परेशान करने लगी। कुरुक्षेत्र में परिवार की अन्य संपत्ति को भी महिला ने बेच दिया और करीब 65 लाख रुपये अपने पास रख लिए। अब मायके वाला घर कब्जाने की फिराक में है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वायरल वीडियो:

https://twitter.com/DeepikaBhardwaj/status/1895003111640453592?t=mst8YkveFNGwPaQVTRkkuQ&s=19