हिमाचल में तीन उपायुक्त सहित 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले

हिमाचल सरकार ने रविवार को कई आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादले और तैनातियां की हैं। तीन जिलों लाहौल स्पीति, सिरमौर और बिलासपुर के डीसी बदले गए हैं। लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार को बिलासपुर का उपायुक्त लगाया गया है। बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक अब हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के एमडी होंगे। इस पद का अतिरिक्त जिम्मा संभाल रहे राकेश कुमार प्रजापति को भारमुक्त कर दिया गया है। वहीं, किरण भड़ाना को लाहौल स्पीति का आईएएस बनाया गया है। डीसी के तौर पर उनकी ये पहली तैनाती है। नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक प्रियंका वर्मा सिरमौर की नई डीसी होंगी। 

रीमा कश्यप (बैच 2015) को निदेशक भाषा व संस्कृति लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें सचिव अकादमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा सुमित खिमटा जो सिरमौर के डीसी थे को एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग का निदेशक बनाया गया है। जफ्फर इकबाल को धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ-कम-एमडी से बदलकर कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक धर्मशाला का एमडी लगाया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे आदित्य नेगी को भारमुक्त कर दिया गया है।

डॉ. पंकज ललित (बैच 2018) को निदेशक भाषा कला व संस्कृति से बदलकर महिला एवं बाल विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। रितिका को निदेशक लेंड रिकॉर्ड से बदलकर धर्मशाला नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा  उन्हें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के प्रमुख के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। नवीन आईएएस अधिकारियों में ओमकांत ठाकुर को एडीसी बिलासपुर और अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी मंडी के रूप में नियुक्त किया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे विजय वार्धन को सचिव हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, रुपिंदर कौर को एसडीएम मंडी और राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर लगाया गया है।

आईएएस डॉ. निपुण जिंदल (बैच 2014), जो वर्तमान में आयुष निदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं, को डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस निदेशक लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार जारी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, रोहित जमवाल (बैच 2014) को  पब्लिक फाइनेंस और पब्लिक इंटरप्राइजेज विभाग में विशेष सचिव (वित्त) और निदेशक ट्रेजरी, लॉटरी और एचपी फाइनेंशियल कॉरपोरेशन से बदलकर निदेशक आयुष लगाया गया है। शिमला डिवीजन के सैटलमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश में मिशन निदेशक बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here