हीटर से बिस्तर में लगी आग, व्यक्ति की जलकर मौत, पत्नी बच्चे के साथ गई थी मायके

नगर निगम के वार्ड 15 दौहंदी के चक्कर कस्बे में सोमवार रात हीटर से बिस्तर में सुलगी आग से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना का पता मंगलवार सुबह पता चला। व्यक्ति बिस्तर में जली हुई अवस्था में मिला। घटना के वक्त व्यक्ति घर में अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चे के साथ मायके गई थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन कुमार (46) पुत्र स्व. हरिया राम सोमवार रात को ठंड से बचने के लिए कमरे में बिस्तर के साथ हीटर लगाकर सोया हुआ था। रात को हीटर की तपिश से बिस्तर में आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई। पूर्व प्रधान चलाह पंचायत महंत भारद्वाज ने बताया कि घटना का पता मंगलवार सुबह लगा, जब मृतक की भाभी उसे खाना देने के लिए उसके घर पहुंची। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वह बिस्तर पर जली हुई अवस्था में पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

बल्ह पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, तहसीलदार बल्ह विपिन शर्मा ने बताया कि परिजनों को 25 हजार रुपये की राहत राशि जारी कर दी गई है। वहीं, डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक परिजनों ने किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here