मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान आउटसोर्स पर लगे कर्मचारी को दोबारा नौकरी पर रखने को लेकर विचार जारी है। पूर्व भाजपा सरकार ने इन कर्मचारियों की नियुक्ति किस तरह की, इसकी नीति अभी तक नहीं मिली है। हम हर कार्य कानून के दायरे में करेंगे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने जेबीटी को बिना कानूनी तरीके से नौकरी दी थी उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा। हम इस तरीके का काम नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां दोबारा से बैठक आयोजित होगी।