किन्नौर के नाथपा खास में अग्निकांड, मकान में आग लगने से नेपाल मूल के दो मजदूर जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के नाथपा खास में मंगलवार रात को तीन कमरों का एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में नेपाल मूल के दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए शव इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला भेज दिए हैं। पुलिस थाना भावानगर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारण पता कर रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाते तो पूरा नाथपा गांव आग की जद में आ जाता। ग्रामीणों की चौकसी और सजगता से बड़े हादसे को टाला जा सका। मंगलवार रात करीब आठ बजे निचार खंड के नाथपा खास गांव में दोफली नंद के घर में अचानक आग लग गई।

लकड़ी से बने इस घर में तीन कमरे थे, जो देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गए। स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने का पता चला तो सभी आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने पर ग्रामीण घर के अंदर गए तो देखा भीतर दो नेपाल मूल के लोग जिंदा जले हुए थे। आग की इस घटना में मनोरंजन (45) और नंद लाल (42) की मौत हो गई। दोनों मजदूरी करते थे और दोफली नंद के घर में पिछले दो माह से रह रहे थे। बुधवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेश शर्मा और भावानगर की एसडीएम बिमला वर्मा ने मौके का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि इस घटना में करीब 15 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है। पुलिस छानबीन पूरी होने के बाद ही राहत राशि दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here