एफआईआर से नाम हटाने के बदले मांगी रिश्वत, हेड कांस्टेबल विजिलेंस के हत्थे चढ़ा

विजिलेंस टीम ने थाना रैहन में तैनात एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से एफआईआर में नाम हटाने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी। सोमवार को आरोपी को एडवांस के तौर पर 2 हजार रुपये लेते हुए विजिलेंस टीम ने समलाना क्षेत्र में दबोच लिया। इस संबंध में धर्मशाला स्थित विजिलेंस थाना में मामला दर्ज किया गया है।

फतेहपुर निवासी सूरज ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि थाना रैहन में तैनात हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने एक मामले की जांच के दौरान उनका और उनके भाई का नाम एफआईआर में दर्ज किया है, जिसे हटाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत की पुष्टि के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त लेते ही गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस एसपी बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here