जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) आइटी परीक्षा की बी सीरीज का पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तार नौ आरोपितों को सोमवार को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया है। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में 24 अप्रैल को जेओए पेपर लीक मामले में आरोपित राकेश कुमार, गोपाल दास, बलवंत सिंह, जोगेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विवेक, अनित ठाकुर, नरेंद्र और शेखर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत के बाद सोमवार को पुन: न्यायालय में पेश किया। वहां से इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट जल्द उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।