पूर्व सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्टीयरिंग व कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य सुरेश चंदेल ने महंगाई व बेरोजगारी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर लोग दिनों-दिन बढ़ती महंगाई से दुखी हैं। दूसरी ओर उन पर भारी-भरकम टैक्स थोपे जा रहे हैं। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी की भर्ती परीक्षा रद्द करके बेरोजगारों के जख्मों पर नमक-मिर्च लगाया जा रहा है।
रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश चंदेल ने कहा कि सीमेंट हिमाचल में बन रहा है। इसके लिए रॉ मटेरियल इस राज्य का प्रयोग हो रहा है। प्रदूषण की मार भी यहीं के लोगों को झेलनी पड़ रही है। इसके बावजूद अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में सीमेंट महंगा बिक रहा है। सरकार यह कहकर पल्लू झाड़ लेती है कि सीमेंट के रेट उसके कंट्रोल में नहीं है, जबकि वह चाहे तो कानून बनाकर लोगों को राहत दे सकती है।
चंदेल ने कहा कि सूचनाओं के अनुसार भाजपा के चहेते अडाणी सभी सीमेंट कंपनियां खरीद रहे हैं। उसके बाद तो रेट कम होने की कल्पना तक नहीं की जा सकती। सरिया, पेट्रोलियम व खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी आग लगी हुई है। गैस की कीमतों को लेकर भाजपा के जो नेता पूर्व में हाय-तौबा मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे, आज उनकी जुबान पर ताले लगे हैं। सरकार चाहे तो टैक्स घटा सकती है, लेकिन ऐसा वह चुनाव के समय ही करती है। सरकारी स्तर पर जीएसटी की रिकाॅर्ड कलेक्शन के आंकड़े पेश किए जा रहे हैं।