हिमाचल : नगर निगम चुनावों में कांग्रेस हासिल करेगी जीत – सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नादौन प्रवास के दौरान गौना में सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला नगर निगम के आगामी समय में होने वाले चुनावों में कांग्रेस प्रदेश भर में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनावों के लिए समय है। इसके लिए रणनीति बनाई जाएगी। सुक्खू ने राहुल गांधी के सदस्यता के बारे में कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इतनी बड़ी सजा सुनाई गई हो और सजा पर इतनी तुरंत कार्रवाई भी कर दी गई।

उन्होंने कहा कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी को लेकर इतनी घबराहट क्यों है। उन्होंने कहा मानहानि के मामले में व्यक्ति स्वयं शिकायत करता है, लेकिन यहां तो जिस व्यक्ति के बारे में टिप्पणी की गई है, उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पर राजनीतिक षड्यंत्र के चलते राहुल गांधी की आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। ऐसे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज उठा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

जिले के विधायक नहीं पहुंचे स्वागत के लिए
गौना करौर स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान बड़सर से कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और केसीसी बैंक अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ही उपस्थित रहे। भोरंज से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा भी स्वागत कार्यक्रम से नदारद रहे। इन तीन विधायकों की गैरहाजिरी कार्यक्रम के दौरान चर्चा का विषय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here