हिमाचल प्रदेश में अब बेरोजगारों के सब्र का बांध टूटने लगा है। सोमवार को पोस्ट कोड 980 ड्राइंग मास्टर अभ्यर्थियों ने सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। प्रदेशभर से लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ माह पहले वे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिले थे।
सीएम ने तब आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार जांच करे और हमें कंडीशनल नियुक्ति प्रदान की जाए। वे इसके लिए एफिडेविट देने को भी तैयार हैं।