कुल्लू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर स्थित कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह को लात मारी। फोरलेन किसान संघ व अन्य लोगों ने इस रवैये को गलत बताया और इसकी निंदा भी की। जब मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारी एसपी कुल्लू को लात मार रहे थे तो उस समय आसपास खड़े लोग व फोरलेन किसान संघ के सदस्य इसका विरोध भी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद भुंतर पहुंचे।
जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला भुंतर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा तो सड़क के किनारे फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। प्रभावित लोगों को देख नितिन गडकरी ने अपनी गाड़ी को रुकवाया और खुद उतर कर उनसे मिलने पहुंच गए, वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपने वाहन से उतर कर उन सभी लोगों से मिलने गए। इस दौरान प्रभावित लोगों ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर काफी समय से गौर नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें नुक्सान हो रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल्लू पुलिस से भिड़ंत हो गई। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने कुल्लू के एसपी को लात मारी और इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि लात मारने वाली घटना से पहले भी हाथापाई हुई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठाई जांच कमेटी
बताया जा रहा है कि अचानक एसपी गौरव ने एडिशनल एसपी बृजेश सूद को थप्पड़ मार दिया। हंगामा बढ़ते ही अन्य पुलिसकर्मी बीच में आ गए और एक अन्य पुलिसकर्मी ने एसपी गौरव पर लातें बरसा दीं। फिर दोनों ही अधिकारियों को अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियों के पीछे ले गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भुंतर में जिला कुल्लू पुलिस के कप्तान और सीएम सुरक्षा अधिकारी के बीच हुए मामले को लेकर जांच कमेटी बैठा दी गई है। वहीं, इस मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।