हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड प्रबंधन ने नियमों में सख्ती

बिजली मीटर की रीडिंग का रिकॉर्ड नहीं रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 20 किलोवॉट से अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड नहीं रखने से बोर्ड को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड प्रबंधन ने नियमों का सख्ती से पालन करने के फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।  सेल्स मैन्यूल के नियम नंबर 24 का हवाला देते हुए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने शनिवार को चीफ इंजीनियरों से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

बीते दिनों बिजली मीटरों की रीडिंंग सही नहीं लेने और बोर्ड को हुए आर्थिक नुकसान की बात कहते हुए भविष्य में सतर्क रहने को कहा गया है। प्रबंधन के अनुसार बिजली बिलों को लेकर भविष्य में खड़ी होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए मीटर रीडिंग का रिकॉर्ड रजिस्टरों में दर्ज करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई क्षेत्रों में इन नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here