हिमाचल में भारी बारिश से लोग त्राहिमाम हैं. राज्य में भारी तबाही की खबर है. मंडी और चंबा जिले सबसे ज्यादा प्रभावित बताये जाते हैं. पिछले 24 घंटों में चंबा के भटियात में तीन, मंडी में एक और कांगड़ा के शाहपुर में मकान गिरने से 9 साल की बच्ची की मौत हो गयी है. चंबा और मंडी जिले में 15 से ज्यादा लोग लापता हो गये है. खबर है कि हमीरपुर में 10 -12 घर नदी में समा गये. इनमें फंसे 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. मंडी के गोहर में पहाड़ी धंसने के कारण काशन पंचायत के जड़ोंन गांव में एक ही परिवार के आठ सदस्य दब गये हैं. मौके पर अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

एक टापू पर फंसे लोगों को सेना और NDRF के जवानों ने 11 घंटे बाद रेस्क्यू कर लिया है. कांगड़ा में भारी बारिश से चक्की नदी में बना पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे पुल बहने की खबर है. इस पुल को एक सप्ताह पहले असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. इसलिए अगस्त के पहले सप्ताह में इसे बंद कर दिया था.इस मानसून में सड़क हादसों, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन में अब तक 217 लोगों की मौत हो चुकी है. शिमला जिले में सबसे ज्यादा 35 लोग मारे गये हैं.. कुल्लू में 31 लोगों की मौत हो गयी

https://twitter.com/ANI/status/1560869557363175424?s=20&t=fW16Cd6znGCwh4eHEZcq2g