डाडासीबा में एचआरटीसी बस पलटी: 37 यात्री घायल, ब्रेक फेल होने से हादसा

कांगड़ा जिले के डाडासीबा क्षेत्र के गुराला गांव में सोमवार सुबह एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 37 यात्री घायल हो गए। बस तलवाड़ा से बद्दी जा रही थी और अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में अधिकांश यात्री स्कूली बच्चे और अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए डाडासीबा सिविल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ब्रेक फेल होना हादसे की मुख्य वजह लग रही है। चालक ने बताया कि ब्रेक अचानक फेल हो गए थे, लेकिन उसने मोड़ पर बस को पलटने की कोशिश करके खाई में गिरने से यात्रियों की जान बचाई।

हादसे के बाद परागपुर विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर और कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। प्रशासन ने बताया कि सभी घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here