कांगड़ा: पिता पर बेटे ने दराट से किया हमला, अस्पताल में भर्ती; आरोपी हिरासत में

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में स्थित बैजनाथ मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार को एक युवक ने अपने पिता पर दराट से हमला कर घायल कर दिया। यह वारदात सुबह करीब 11:30 बजे की है। पुलिस ने आरोपी बेटे विनोद कुमार को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता लेखराज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक कांगड़ा के पपरोला क्षेत्र के ठारू गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि लेखराज और उनके बेटे के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। मंगलवार को लेखराज अदालत में चल रहे एक मामले की पेशी के सिलसिले में पहुंचे थे। इसी दौरान मिनी सचिवालय के पास खड़ी उनकी गाड़ी में बैठे हुए उन पर उनके बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया।

हमले के दौरान लेखराज की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमले के पीछे की वजह और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here