मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही कांगड़ा को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। कांगड़ा को मंत्री पद भी जल्द मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपदा राहत पर उन्होंने जो कह दिया वही उनका एफिडेविट है। भाजपा अभी भी झूठ बोल रही है। विपक्ष को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कहा हुआ हर शब्द एफिडेविट है क्योंकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

सीएम ने कहा कि कई मसलों पर केंद्र से राहत राशि मांगी है लेकिन अभी जो सुविधा केंद्र से मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इंद्रुनाग और भागसुनाग को जोड़ने वाली सड़क और पुलों व सड़क का भी शिलान्यास किया। इसके बाद वे धर्मशाला से मंडी के लिए रवाना हुए।

एफिडेविट दे बताए प्रदेश सरकार केंद्र ने नहीं की मदद: अनुराग

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है तो प्रदेश सरकार एफिडेविट दे कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान कोई मदद नहीं की है। अनुराग मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ढलियारा में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सत्ता में बैठकर गुमराह कर रहे हैं। ये वही कांग्रेस पार्टी के लोग हैं, जो कोविड वैक्सीन को झूठा बताते थे और आज केंद्र की सहायता को भी झूठा बताते हैं।

कहा कि हिमाचल में आपदा के समय केंद्र सरकार ने 4 किस्तों में 862 करोड़ रुपये देने के साथ ही 11 हजार मकान भी मंजूर किए। ग्रामीण इलाकों की सड़कों के लिए 2700 करोड़ दिए। मनरेगा की बंदिशें भी हटाईं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया। अनुराग ने कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।

कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 31 अक्तूबर को कर्तव्य पथ पर देशभर से 7500 ब्लॉकों से आए 75 हजार युवा कलश में मिट्टी भरकर लेकर आएंगे। इस मिट्टी से अमृत वाटिका बनेगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रमेश धवाला, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह मौजूद रहे।