हिमाचल के कुल्लू में रविवार सुबह जिला मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग से एक महिला झुलसी गई। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दूसरी तरफ एक गौशाला में भी आगजनी हुई है। वहां गाय को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर में राजकुमार के रसोई धर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिस पर अग्निशमन के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में एक महिला आरती झुलस गई। जिसे तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

आग से डेढ़ लाख का नुकसान
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और मकान को जलने बचाया। फिलहाल अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में राजकुमार का लगभग डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान है।

हवाई शियाह में भी आग लगी
उधर जिला की गड़सा घाटी के हवाई शियाह गांव में दोपहर को आग लगने से एक गौशाला में आग लगने की जानकारी मिली है। गौशाला के मालिक देवराज ने बताया कि गौशाला में बंधी गाय को बचा लिया गया है। जबकि ग्रामीण अपने स्तर पर गौशाला में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन के कर्मचारी भी वाहनों के साथ हवाई शियाह के लिए रवाना हो गए हैं।