लाहौल-स्पीति:माइनस 15डिग्री तापमान में फंसे 15सैलानी,पुलिस दल द्वारा बचाया गया

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बुधवार रात को काजा-समदो सड़क मार्ग पर अतरगू पुल के पास बर्फबारी के बीच सात वाहन फंस गए। इन वाहनों में 15 सैलानी सवार थे। पुलिस थाना काजा को सूचना मिलने पर टीम मौके के लिए रवाना हुई। बर्फबारी के बीच पुलिस टीम करीब 45 मिनट में अतरगू पुल पर पहुंची। बर्फबारी के कारण बनी फिसलन से सभी वाहन फंस गए थे। यह सभी काजा की ओर आ रहे थे।

बर्फबारी में फंसे सैलानी।

पुलिस बचाव दल द्वारा माइनस 15 डिग्री तापमान में करीब पौने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों व पर्यटकों को अतरगू पुल से सुरक्षित निकाल कर काजा व संबंधित ठहराव स्थलों में पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल-स्पीति  द्वारा बचाव अभियान में शामिल सभी पुलिस कर्मचारियों के सेवाकार्य की प्रशंसा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here