जम्मू में एक महीने के बाद खुली शराब की दुकानें

Jammu-Kashmir Unlock News Update: जम्मू-कश्मीर में करीब एक महीने लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इसमें प्रशासन ने दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी. नई गाइडलाइन के मुताबिक आउटडोर मार्केट, शॉपिंग एरिया, सभी तरह की स्टैंडअलोन दुकानों को अब बारी-बारी वैकल्पिक सप्ताह के दिनों में खोलने की अनुमति दी गई है. इसी क्रम में शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिल गई है.

एक महीने के लॉकडाउन के बाद आज बुधवार को जम्मू में शराब की दुकानें खोलीं गई. यहां दुकान खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग लाइन लगाए खड़े नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ऐसी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए टूट पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here