हाईकोर्ट के आदेश पर सनवारा टोल पर वसूली बंद, वाहन चालकों को मिली राहत

शिमला। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर अब टोल वसूली नहीं होगी। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शनिवार से यहां टोल बैरियर हटा दिए गए, जिससे गुजरने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 से इस मार्ग पर टोल वसूली की जा रही थी। हालांकि लोगों का कहना रहा कि टोल टैक्स देने के बावजूद उन्हें सुरक्षित और बेहतर फोरलेन सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। हाईवे पर परवाणू से सोलन तक का हिस्सा जर्जर स्थिति में है। खासकर चक्कीमोड़ क्षेत्र में सड़क पिछले दो वर्षों से पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो सकी है। बरसात के दिनों में पहाड़ी दरकने से स्थिति और खतरनाक हो जाती है, जिससे यात्रियों की जान पर भी जोखिम बना रहता है।

प्रतिदिन लगभग 12 से 15 हजार वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं और लाखों रुपये टोल के रूप में वसूले जाते रहे हैं। बावजूद इसके सड़क की देखरेख में लापरवाही साफ झलक रही थी। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद 30 अक्तूबर तक टोल वसूली पर रोक लगाने का आदेश दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा।

गौरतलब है कि 2023 में भी भारी बारिश और सड़क क्षति के चलते उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने अस्थायी रूप से टोल वसूली बंद करवाई थी। उस समय चक्कीमोड़ का हिस्सा पूरी तरह ढह गया था। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उस दौरान खराब सड़क स्थिति का हवाला देते हुए टोल बंद करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here