हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू मुख्य बाजार के समाला में ठाकुर हार्डवेयर के चार मंजिला भवन में बुधवार को आग भड़क गई। आग शाम करीब 4:30 बजे भवन की दूसरी मंजिल पर बने स्टोर से शुरू हुई। अग्निकांड में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीं, आसपास के भवनों को आग की चपेट में आने से बचाने के प्रयास देर शाम तक जारी रहे।  जानकारी के अनुसार रोहड़ू बाजार के रामपुर-समरकोट मार्ग पर समाला में ठाकुर हार्डवेयर के चार मंजिला भवन की ऊपर वाली मंजिल में हार्डवेयर की दुकान व उससे नीचे की तीन मंजिलों में स्टोर हैं। शाम को शॉर्ट सर्किट से दूसरी मंजिल में आग भड़क गई। स्टोर में पेंट, प्लास्टिक बोर्ड, प्लाई और अन्य सामान रखा हुआ था। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।

आग की भयंकर लपटों के सामने सारे प्रयास नाकाम साबित हुए। करीब एक घंटे में भवन की चारों मंजिलें आग की चपेट में आ गईं। इसके आसपास बने सभी भवनों में हार्डवेयर की दुकानें व स्टोर बने हुए हैं। आग पर काबू पाने के लिए चिड़गांव व आसपास के दमकल केंद्रों से दमकल वाहनों को बुलाया गया है। उधर, डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि आग से एक भवन पूरा जल चुका है। आसपास के भवनों को बचाने का प्रयास चल रहा है। प्राथमिक जांच में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। दमकल वाहन व बाजार के सैकड़ों लोग पुलिस के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।