हिमाचल प्रदेश के शिमला में नगर निगम चुनाव में मंगलवार सुबह से वोटिंग जारी है. दोपहर दो बजे तक खबर लिखने जानी तक बिना किसी अप्रिय घटना के वोटिंग जारी है. हालांकि, बारिश और ठंड की वजह से लोगों को परेशानी हुई है और लोग सुबह-सुबह घरों से नहीं निकले. शुरुआती दो घंटे में महज 13 फीसदी लोगों ने ही वोट डाला था. हालांकि, अगले दो घंटे में लोग घर से निकले और 12 बजे तक 29 फीसदी मतदान हुआ और अब दो बजे तक 43 फीसदी लोगों ने वोट डाला है.
गौरतलब है शिमला नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है. वहीं, माकपा ने भी अपने प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं.