अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला (एचपीसीए) में टी-20 मैच के दौरान बारिश होती है तो ग्राउंड स्टाफ बारिश के पानी को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा देगा। बारिश का पानी सुखाने के लिए एचपीसीए प्रबंधन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं। चार सुपर सोपर पहले से एचपीसीए के पास हैं। जानकारी के अनुसार एचपीसीए स्टेडियम में 26 और 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के दो मैच खेले जाने हैं। 26 फरवरी को मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि 27 फरवरी को मौसम साफ बताया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान धर्मशाला

ऐसे में 26 फरवरी को दर्शाए जा रहे बारिश के अनुमान के चलते एचपीसीए प्रबंधन ने बारिश से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैदान को कवर करने के लिए जहां नए तिरपाल खरीदे गए हैं, वहीं बारिश के पानी को जल्द सुखाने के लिए तीन नए सुपर सोपर भी मंगवाए गए हैं। एचपीसीए प्रबंधन के पास चार सुपर सोपर पहले से मौजूद हैं। ये अच्छी हालत में हैं। तीन नए सुपर सोपर आने के बाद एचपीसीए प्रबंधन के पास सात सुपर सोपर हो जाएंगे। 

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज को लेकर तीन नए सुपर सोपर मंगवाए गए हैं। इससे पहले ही एचपीसीए के पास चार सुपर सोपर हैं। अगर मैच के दौरान बारिश होती तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में सुखा कर खेलने लायक बना दिया जाएगा।

बारिश ने बाधित की भारत-श्रीलंका मैचों की तैयारियां
 गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका सीरीज के टी-20 मैचों के लिए चल रहीं तैयारियां बाधित हुईं। बारिश के कारण ब्रॉड कास्टिंग के लिए बिछाई जा रहीं तारों को डालने में बाधा पैदा हुई। होर्डिंग लगाने, साउंड सिस्टम फिट करने सहित अन्य छोटे-मोटे कार्यों को अमलीजामा पहनाने में भी तैयारियों में जुटे कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह बारिश गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई और शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही। स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ को काम करने के बाद पिच एरिया को कवर से ढकना पड़ा। शाम को बारिश थमने के बाद फिर से मैच की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। जिला कांगड़ा के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।