राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं, केंद्र से विशेष पैकेज की मांग: सूक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा है कि प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास के काम में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है। सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लगातार संवाद बना हुआ है, जिनके विधानसभा क्षेत्र सराज में सबसे अधिक क्षति हुई है। इसके अलावा मंडी जिले के धर्मपुर, करसोग और अन्य इलाकों में भी भारी नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उम्मीद जताई गई है कि गृह मंत्री प्रदेश के संभावित दौरे के दौरान इस संबंध में कोई घोषणा कर सकते हैं।

सूक्खू ने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों के बीच प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए पृथक राहत पैकेज भी तैयार कर रही है। सरकार बेघर हुए लोगों को ठहरने की अस्थायी व्यवस्था सरकारी भवनों और रेस्ट हाउसों में कर रही है। जो परिवार किराए के मकानों में शरण ले रहे हैं, उन्हें पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रति माह दी जा रही है, बशर्ते वे यह लिखित में दें कि वे किराये के आवास में रह रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वन भूमि आवंटन का प्रावधान नहीं है, लेकिन जहां गैर-वन सरकारी भूमि उपलब्ध है, वहां विस्थापितों को बसाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here