जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इंडिगो की एक फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई है। यह कदम खराब मौसम के चलते उठाया गया। सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल 227 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2142 के पायलट ने रास्ते में मौसम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपात स्थिति की सूचना दी। इसके बाद विमान को शाम करीब 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। एयरलाइन की ओर से विमान को AOG (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) घोषित कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि तकनीकी या अन्य कारणों से फिलहाल वह उड़ान नहीं भर सकेगा।