कठुआ जिले के लखनपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई। यह ट्रेन जम्मू से पठानकोट की ओर जा रही थी। हादसे का कारण भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन को माना जा रहा है। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं मरम्मत कार्य तेजी से जारी है।
रेलवे ट्रैकमैन राम बहादुर के अनुसार, “लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्र से मलबा फिसलकर ट्रैक पर आ गया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई।” यह दुर्घटना सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास हुई।
फिलहाल रेलवे की तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त कर रेल यातायात बहाल करने में जुटी हुई है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।