लोकसभा चुनाव से पहले आतंकी घुसपैठ: जम्मू-कश्मीर में दो दहशतगर्द मार गिराए

उत्तरी कश्मीर के बारामुला में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जिले के उड़ी सेक्टर के सबुरा नाले में सैनिकों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया है। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से आ रहे घुसपैठियों ने उड़ी में रुस्तम पोस्ट पर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की। सेना के 5 जम्मू कश्मीर राइफल के जवानों ने उन्हें पीछे हटने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर गोलीबारी शुरू हुई। इसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया है। एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक सुरक्षाबलों की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच पाकिस्तानी की तरफ से की गई घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया है।  

Infiltration bid folied in Sabura Nala of uri sector Baramulla District

बारामुला में नशा तस्कर का प्लॉट मकान और 20 लाख नकद जब्त

इससे पहले गुरुवार को बारामुला जिले में कुख्यात नशा तस्कर का एक भूखंड, एक मकान और 20 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। यह संपत्ति नशे के काले कारोबार से अर्जित धन से जुटाई गई थी।बारामुला जिले में पुलिस नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वीरवार को कुंजर थाने में कुख्यात नशा तस्कर फारूक अहमद मीर की के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक कनाल 10 मरला भूमि, एक मंजिला मकान और 20 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

पिछले वर्ष दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, मीर लंबे समय से नशे के काले कारोबार में शामिल है। उसके खिलाफ तंगमर्ग सहित कई पुलिस थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस ने जांच के दौरान संपत्ति की पहचान नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की थी। इससे पहले पुलिस ने बारामुला जिले में ड्रग तस्करों की लगभग 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

इस वर्ष की पहली तिमाही में 1.55 करोड़ की संपत्ति अटैच

बारामुला जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ जारी अभियान में इस वर्ष की पहली तिमाही में नशा तस्करों की की 1.55 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां कुर्क की हैं। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 2024 की पहली तिमाही। इसमें चार घर, एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एक भूमि भूखंड, दो आई -20 कारें, एक स्विफ्ट और एक स्कूटी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here