कश्मीर में पर्यटक लाल चौक पर तस्वीरें खिंचवाना आम बात नहीं होती, लेकिन हाल के दिनों में यहां फिर से सैलानियों की बढ़ती भीड़ देखने को मिली है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ समय तक पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य हुए, श्रीनगर की सड़कों पर फिर से जीवन की हलचल लौट आई है। लाल चौक दिनभर जीवंत रहता है और यहां की चहल-पहल लोगों को आकर्षित करती है।
दिन के उजाले और तेज धूप से पर्यटकों की कुछ हद तक उत्साह में कमी आती है, लेकिन शाम के वक्त यहां का माहौल फिर से गुलजार हो जाता है। पर्यटक यहां सेल्फी लेते, फोटो क्लिक कराते और ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का आनंद उठाते दिखाई देते हैं। श्रीनगर के इस प्रमुख बाजार में स्थानीय लोग और पर्यटक कश्मीर की यादगार वस्तुएं खरीदते भी नजर आते हैं।
दुकानदार रऊफ अहमद ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पर्यटक आना लगभग बंद हो गए थे, लेकिन अब सीमा पर स्थिति सुधरने के बाद फिर से सैलानी आने लगे हैं। फिलहाल अधिकतर पर्यटक दक्षिण भारत से आ रहे हैं। कुछ पर्यटक वे हैं जिन्होंने पहले से यात्रा की योजना बनाई थी और हाल ही में अमन कायम होने पर आए हैं। नए पर्यटकों की संख्या अभी कम है, लेकिन श्रीनगर में पर्यटन की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है।
डल झील पर चलने वाले शिकारे अभी भी पर्यटकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एक शिकारा चालक ने बताया कि गर्मी के मौसम में पहले यहां पर्यटकों की इतनी भीड़ होती थी कि शिकारे पर जगह तक न मिलती थी, लेकिन अब दिन में केवल 20 से 25 पर्यटक या परिवार ही आते हैं। वे उम्मीद करते हैं कि जल्द ही पर्यटक फिर से आएंगे और जीवन व कारोबार सामान्य स्थिति में लौट आएंगे।