एमपी में कांग्रेस विधायक मसूद को जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है. सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के जरिए कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद को यह धमकी भरा पोस्ट किया गया है. आरोपी के इस पोस्ट को पहलगाम में हुई हिंसा से जोड़ कर देखा जा रहा है. विधायक के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने इस मामले में फौरन एक्शन लिया है.

आरोपी ने विधायक को धमकी देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मैं कल के दिन मसूद को मार दूंगा, मेरी जमानत कराने की जिम्मेदारी कौन लेगा. इसके आगे आरोपी ने पोस्ट में लिखा, देश हित में मरना-मारना पसंद है मुझे, जो नरसंहार हुआ है उनके लिए देश द्रोही को मारूंगा जो स्पोर्ट कर रहे हैं.

मामले की FIR हुई दर्ज

सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट सामने आने के बाद विधायक आरिफ मसूद के समर्थक शाहजहांनाबाद थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पोस्ट लिखने वाले यूजर का नाम सचिन सूर्यवंशी बताया जा रहा है. पुलिस ने पूर्व पार्षद मेवालाल कनर्जी की शिकायत पर सचिन सूर्यवंशी नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मेवालाल कनर्जी का कहना है कि सचिन सूर्यवंशी नामक युवक बीजेपी से जुड़ा है और उसने विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. उनके दोस्त ने ये पोस्ट की स्क्रीनशॉर्ट उन्हें व्हाट्सएप पर भेजा थी. उसके बाद थाने में शिकायत की है. साथ ही पार्षद ने मांग की है कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विवादित पोस्ट करने वाले की तलाश में पुलिस की टीम कोलार इलाके में पहुंची है. इधर धमकी के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है.

Aarif Masood (1)

कौन हैं विधायक आरिफ मसूद

आरिफ मसूद भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. उन्होंने साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार जीत हासिल की थी. इसी के बाद विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने एक बार फिर जीत हासिल की. दरअसल, मसूद 16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा में से सिर्फ दो मुस्लिम विधायकों में से एक हैं.

पहलगाम आतंकवादी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में भयानक आतंकवादी हमला हुआ. आतंकावादियों ने मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया और निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई. इस अटैक में 26 टूरिस्ट की जान गई, जिसमें 2 विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं. इस अटैक को पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. इसी के बाद अब भारत ने इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. हालांकि, कांग्रेस विधायक को मिली धमकी को पहलगाम अटैक से जोड़ कर देखा जा रहा है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here