इंदौर। सोमवार को गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की एक विमान को तकनीकी खराबी के चलते इंदौर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। उड़ान के दौरान हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या सामने आने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को चेतावनी संदेश भेजा, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया।

दोपहर करीब 3:15 बजे विमान ने नियमित रूप से गोवा से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से पहले पायलट को हाइड्रोलिक प्रणाली में गड़बड़ी की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत एटीसी को 'अंडर कैरिज' वार्निंग मैसेज भेजा। इसके जवाब में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रनवे पर तैनात कर दी गईं और संबंधित सुरक्षा टीमों को सतर्क कर दिया गया।

शाम 5 बजे सकुशल हुई लैंडिंग, यात्रियों ने ली राहत की सांस

तकनीकी खामी के बावजूद पायलट ने विमान को शाम 5 बजे सुरक्षित रूप से इंदौर एयरपोर्ट पर उतार लिया। विमान में कुल 140 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। उड़ान के दौरान खराबी की सूचना मिलने से यात्रियों में घबराहट फैल गई थी, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी ने राहत महसूस की।

इंदौर एयरपोर्ट पर पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट को आपात लैंडिंग करानी पड़ी हो। हाल ही में रायपुर जा रही एक उड़ान को भी तकनीकी समस्या के कारण इंदौर लौटाया गया था। इसके अलावा, एक अन्य घटना में उड़ान से पहले विमान का इमरजेंसी गेट खुला होने का संकेत मिलने पर फ्लाइट को विलंबित कर तकनीकी जांच की गई थी।