केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता को लेकर चर्चा में हैं। राजधानी भोपाल में एक सड़क हादसे में घायल युवक की सहायता करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मंत्री स्वयं अपने काफिले को रोककर मौके पर पहुंचे और घायल की मदद की।
घटना भोपाल के चेतक ब्रिज की
घटना शनिवार, 13 जुलाई की है, जब शिवराज सिंह चौहान का काफिला भोपाल के चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़ा है। बिना देर किए मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और स्वयं घायल तक पहुंचे। उन्होंने तत्काल अपने काफिले की एक गाड़ी से युवक को अस्पताल भिजवाया और चिकित्सकों से बात कर तुरंत इलाज शुरू करवाने के निर्देश दिए।
वीडियो में दिखी मानवीय संवेदना
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घायल के पैर पकड़कर उसे उठाने में मदद करते हुए देखा जा सकता है। इस दृश्य को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री की तत्परता को लेकर जनता के बीच सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, हालांकि कुछ लोग इसे प्रचार का माध्यम भी बता रहे हैं।
घायल की हालत स्थिर
घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मंत्री की ओर से अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे उदाहरण
यह पहली बार नहीं है जब शिवराज सिंह चौहान इस तरह से आम नागरिक की मदद करते नजर आए हों। इससे पहले भी उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाते दिखे हैं। उनकी इस संवेदनशील छवि ने उन्हें आम जनता के बीच एक सहृदय नेता के रूप में स्थापित किया है।