पंजाब में देर रात चली आंधी से सैकड़ों ट्रांसफार्मर व बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है। इससे रात में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। गुरुवार दिन में भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पावरकॉम को करीब 93 हजार शिकायतें मिलीं। खबर लिखे जाने तक पावरकॉम लाइनों की मरम्मत में जुटा रहा। उधर, मौसम के करवट लेते ही दिन में बिजली की मांग 2500 मेगावाट तक गिर गई।
बुधवार देर रात करीब 12 बजे पंजाब में तेज धूल भरी आंधी चली। कई स्थानों पर बारिश भी हुई। कई जिलों में ट्रांसफार्मर और बिजली के खंभों को भारी नुकसान पहुंचा है। आंकड़ों के मुताबिक पटियाला, मोहाली, संगरूर, बरनाला और रोपड़ जिलों में 1000 ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा और 4000 बिजली के खंभे गिरे हैं। इससे पावरकॉम को 11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उधर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर व नवांशहर जिलों में 50 ट्रासफार्मरों को क्षति पहुंची है और 194 बिजली के खंभे गिरे हैं। ज्यादातर इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पावरकॉम को प्रदेशभर से 93 हजार शिकायतें मिलीं हैं। इनमें सबसे ज्यादा करीब 9800 शिकायतें अकेले लुधियाना जिले से आईं।

आंधी और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। यही वजह रही है कि प्रदेश में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को बिजली की मांग में 2500 मेगावाट तक गिरावट देखने को मिली। जहां बुधवार को बिजली की अधिकतम मांग 10200 मेगावाट दर्ज की गई थी तो वहीं गुरुवार को यह मांग 7700 मेगावाट रही।