पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को श्री अकाल तख्त साहिब में उपस्थित हुए। सुबह वे नंगे पांव श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक दरबार साहिब में माथा टेका। इसके बाद वे श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे, जहां वे जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। जत्थेदार भी पहले ही अकाल तख्त साहिब पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री ने आज का पूरा दिन धार्मिक मर्यादाओं के पालन और अकाल तख्त को समर्पित रखा है।

सूत्रों के अनुसार, अपना स्पष्टीकरण देने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान मीडिया से बातचीत भी करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे एक सामान्य सिख श्रद्धालु की तरह नंगे पांव अकाल तख्त साहिब में पेश होंगे। उन्होंने यह भी आग्रह किया था कि पूरी प्रक्रिया को लाइव प्रसारित किया जाए, ताकि संगत को हर चरण की जानकारी मिल सके। वहीं, श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री अमृतधारी सिख नहीं हैं, इसी कारण उन्हें अकाल तख्त की फसील पर नहीं बल्कि सचिवालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।