पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां आयकर विभाग ने शराब कारोबारी व अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर छापा मारा है। 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा सुबह करीब 7.30 बजे रेड मारी गई, जो  घर और दफ्तर पर अभी तक चल रही है। साथ ही दीप मल्होत्रा के खासमखास व जीरा  शराब फैक्ट्री  का  CEO फिरोजपुर स्थित पवन बांसल का घर भी खंगाला जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस फौर्स भी तैनात है।