लुधियाना के ग्यासपुरा में गैस लीक से 11 लोगों की मौत के बाद अब नंगल में गैस रिसाव का मामला सामने आया है। गैस रिसाव के कारण सेंट सोल्जर स्कूल के छात्र और शिक्षक प्रभावित हुए। कुछ बच्चों और शिक्षकों ने उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।
इसके बाद प्रशासन ने नंगल ब्लांक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी है। शिक्षा विभाग के सहायक डायरेक्टर ने पत्र जारी करते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया है। सेंट सोल्जर स्कूल के प्रभावित बच्चों और शिक्षकों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया हैं। डीसी प्रीति यादव ने सिविल अस्पताल में जाकर बच्चों और शिक्षकों का हाल चाल जाना। वहीं सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में छुट्टी करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। वहीं गैस रिसाव से बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी मौके पर पहुंचे।