प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पंजाब की सियासत गरमा गई। जहां विपक्ष ने इस मामले में चन्नी को घेर लिया वहीं कांग्रेस ने इस कार्रवाई को एजेंसियों का दुरुपयोग बताया। वहीं चन्नी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। हमें कोई आपत्ति नहीं है।
प्रियंका गांधी ने कहा-एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार इनका इस्तेमाल लोगों को धमकाने, विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कर रही है। चुनाव के दौरान इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने के लिए की जा रही है। अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो यह एक दिन में नहीं बल्कि 4-5 महीने में की जानी चाहिए थी। यह जानबूझकर किया जा रहा है। चन्नी अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री हैं, वे उन्हें परेशान करना और उनका मनोबल गिराना चाहते हैं।
आप संयोजक बोले-पंजाब के सीएम ने 111 दिन में कमाल कर दिया
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं। पंजाब के सीएम ने 111 दिनों के भीतर ही चमत्कार कर दिया। लोग देख रहे हैं, ईमानदार सरकार चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाना चाहेंगे जिस पर रेत चोरी और ट्रांसफर पोस्टिंग में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हों?
मजीठिया का तंज-अब चन्नी की बारी है
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सीएम चन्नी को केवल चन्नी, हनी और पैसे की परवाह थी। शुरुआत में पैसा जब्त किया गया, फिर हनी को गिरफ्तार किया गया। अब चन्नी की बारी है। पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह किसी भी जांच एजेंसी का काम है..इसके लिए एक राजनीतिक दल को दोष क्यों दें? शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में राज्य को लूटा है। चन्नी ने पिछले तीन महीने में रिकॉर्ड कायम कर दिए। आज उनका भतीजा जेल में है। मुझे पता चला है कि उसने कहा कि पैसा चन्नी का है... मुझे लगता है कि चुनाव के बाद चन्नी भी जेल जाएंगे।