शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज गांव बादल में स्थित माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह गांव बादल पहुंचे और बादल को नमन किया। वहीं डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह और हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला गांव पहुंचे।

पूर्व सीएम बादल के अंतिम अरदास समागम के चलते गांव बादल में तीन अस्थायी एवं एक स्थायी हेलीपैड भी तैयार किया गया था।

कार्यक्रम स्थल पर 500x100 फुट का वाटरप्रूफ टेंट तैयार किया गया है। इसमें लगभग 30 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। बुधवार को डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार व एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था।

केंद्र से दिग्गज नेताओं के आने की संभावना के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर चार हेलीपैड बनाए गए थे।  गांव बादल, लंबी के खेल स्टेडियम व गांव कालझरानी में अस्थायी हेलीपैड बनाए गए हैं, जबकि बठिंडा हवाई अड्डा को स्थायी तौर पर चुना गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 10 जिलों की पुलिस तैनात की जाएगी। वहीं पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अलग-अलग जगह पर पार्किंग स्थल बनाए हैं।