पंजाब: एयरफोर्स स्टेशन हलवारा के मुख्य द्वार से सटे ढाबे में चोरी

भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के मुख्य द्वार से सटे भोले दा ढाबा में बुधवार रात चोरों ने सेंध लगा दी और गल्ले में रखे 20 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। चोर ढाबे से कुछ खाने-पीने का सामान भी ले गए। मामला वायु सेना केंद्र के मुख्य द्वार के साथ चोरी होने से जुटा है, जिसके चलते खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी सक्रिय हुए और जांच में जुट गए।

लुधियाना बठिंडा राजमार्ग पर थ्री लेयर सुरक्षा वाले हलवारा वायु सेना केंद्र के मुख्य द्वार के चारों तरफ अत्याधुनिक सीसीटीवी और दुनिया के हाई टेक हथियारों से लैस जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं। सेना केंद्र के मुख्य द्वार से महज 5-10 मीटर की दूरी पर चोर अपना काम कर गए और सारे सुरक्षा इंतजाम धरे रह गए। इसी द्वार से ही सभी वीवीआईपी मूवमेंट होती हैं।

ढाबे के मालिक गुरजंट सिंह हलवारा ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे काम निपटा कर घर चले गए। सुबह साढ़े पांच बजे आकर ढाबा खोला तो दाईं तरफ की दीवार करीब 4 फुट टूटी हुई थी। चोर यहीं से अंदर दाखिल हुए और घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गए। गल्ले से 20 हजार रुपये और कुछ खाने-पीने का सामान गायब था। गुरजंट सिंह ने बताया कि उन्होंने सेना सुरक्षा बल को चोरी की सूचना दे दी है। थाना सुधार में भी लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। 

गौरतलब है कि वायु सेना केंद्र के इस मुख्य द्वार के सामने स्थित दिल्ली हेयर कटिंग सैलून से चोर इन्वर्टर बैटरी और अन्य सामान चुरा कर ले गए थे। चोर दीवार से कुछ दूर खडे़ ट्राला के नए टायर भी उतार कर ले गए थे। इसके अलावा भी चोर सेना और पुलिस को चुनौती देते हुए आसपास चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 

थाना सुधार के प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है, जांच शुरू कर दी है। आरोपी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि अमृतसर में बम ब्लास्ट की घटनाओं के चलते पूरे पंजाब में पुलिस हाई अलर्ट पर है। विशेष जगहों पर तो खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में चोरों का वायु सेना केंद्र से सटे ढाबे पर धावा बोलना सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलना वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here