पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे बमियाल सेक्टर में रविवार सुबह दो-तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ की ओर से फायरिंग भी की गई। हालांकि उसके बाद किसी तरह की कोई भी हरकत सीमा सुरक्षा बल के जवानों को नजर नहीं आई। इसके बावजूद पठानकोट पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों नेसीमांत गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

बताया जा रहा है शनिवार-रविवार रात तीन बजे पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर दो से तीन संदिग्ध लोग दिखाई दिए। जिसके बाद बीएसएफ ने चार राउंड फायर किए। उसके बाद हरकत बंद हो गई। बमियाल चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि बीएसएफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस पार्टी और बीएसएफ ने संयुक्त तौर पर सीमांत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि सर्च के दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि एहतियात तौर पर सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

फिरोजपुर: सरहद पर गेहूं के खेत में मिली एक किलो हेरोइन
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सरहद से एक किलो हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाक तस्करों ने भारतीय क्षेत्र के गेहूं के खेत में छिपाकर रखी थी। यह घटना रविवार सीमांत गांव किल्चे के नजदीक की है। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक जवान गश्त कर रहे थे। उन्होंने गांव किल्चे में गेहूं के खेत में एक पैकेट पड़ा देखा। जब पैकेट खोला गया तो उसके अंदर हेरोइन थी। इसका वजन एक किलोग्राम के करीब है।