बिजली विभाग मेरठ में तैनात अधीक्षण अभियंता और उनके ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा गाड़ी से नीलगाय की टक्कर की वजह से हुआ। 

Bijnor: cow entered the car after the collision... two died

शनिवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग मेरठ संजीव कुमार विभागीय निरीक्षण के लिए नूरपुर पहुंचे थे। मेरठ लौटते हुए उनकी गाड़ी चांदपुर के गांव बिराल के पास नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि नीलगाय गाड़ी में घुस गई। इस हादसे में अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार और उनकी सरकारी गाड़ी का ड्राइवर शादाब पुत्र शाहिद अहमद निवासी दिल्ली गेट मेरठ गंभीर रूप से घायल हुआ। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि संजीव कुमार पुत्र रमेश चंद्र वर्मा मूल रूप से नजीबाबाद के रहने वाले थे, जिनकी तैनाती मेरठ में चल रही थी।