बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग में निराशा के चलते पानी की टंकी से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक की यह आत्महत्या उसकी मां और मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सामने हुई।

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृतक सज्जा सिरौरा गांव का निवासी था। बताया गया कि युवक अपनी प्रेमिका की हाल ही में किसी और से शादी हो जाने से आहत था। मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे सज्जा अचानक टंकी पर चढ़ गया। उसकी इस हरकत को देखकर गांव के लोग और परिजन जमा हो गए।

युवक को नीचे उतरने के लिए उसकी मां और कुछ ग्रामीण मिन्नतें करते रहे, लेकिन वह किसी की नहीं सुनी। भीड़ बढ़ने पर कुछ लोग उसे बचाने के लिए टंकी पर चढ़े, लेकिन सज्जा ने उन्हें धमकी दी कि यदि कोई ऊपर आया तो वह आत्महत्या कर लेगा।

करीब 15 मिनट के प्रयासों के बाद युवक ने टंकी से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह लहूलुहान हो गया। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। मृतक सज्जा अपने छह भाइयों में पांचवें नंबर का था और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। पड़ोसियों के अनुसार युवक की प्रेमिका हाल ही में किसी अन्य से विवाहिता हो गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत था।

पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।