मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत विधानसभा स्तर का अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन शुकतीर्थ स्थित शहीद भगत सिंह खेल अकादमी में संपन्न हुआ।

सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी भी सत्ता को लक्ष्य नहीं माना, बल्कि उसे जनसेवा का माध्यम समझा। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया। डॉ. निर्वाल ने कहा कि जब वाजपेयी संसद में बोलते थे, तब उनके विचारों को विपक्ष भी गंभीरता से सुनता था।

कार्यक्रम में उपस्थित एमएलसी वंदना वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक संवेदनशील और सिद्धांतों पर अडिग रहने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया।

कार्यक्रम संयोजक अमित राठी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अटल जी के विचारों और संकल्पों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, प्रकाशवीर, पंकज माहेश्वरी, विनोद शर्मा, संजय प्रधान, अमरनाथ पाल, अरुण पाल, संजय कौरी, अश्विनी सहरावत, विशु सहरावत, अनुज पहलवान, अजय कुमार, जयकरण गुर्जर, बिन्नु राठी, इरम जैदी, रविन्द्र बेनीवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।