बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मंदवाड़ा रोड के पास स्थित ईख के खेत में अवैध तमंचा निर्माण के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 13 तैयार तमंचे, छह अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनों आरोपी उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तमंचा सप्लाई करते थे। गिरोह में एक महिला भी शामिल थी, जो तमंचे सप्लाई का काम करती थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में असलम, जो जौला गांव का निवासी है और वर्तमान में परासौली में रहता है, और महताब, जो चरथावल के गांव कुल्हेड़ी का निवासी है और शहर कोतवाली के न्याजूपुरा में रहता है, शामिल हैं। दोनों को ईख के खेत में तमंचा बनाते पकड़ा गया।
सप्लाई नेटवर्क और कीमत
जानकारी के अनुसार, असलम और महताब जौला निवासी शाहरूख व रिजवान और एक महिला साथी को तमंचे सप्लाई करते थे। यह गिरोह बागपत, हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, संभल और शामली में अवैध हथियार बेचता था। एक तमंचा 2,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक में बेचा जाता था।
चुनाव के दौरान गतिविधियां
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह पंचायत चुनाव के दौरान भी तमंचा बनाने और सप्लाई करने में सक्रिय था। दोनों आरोपी अपने अवैध कार्य के लिए स्थान बदलते रहते थे। बुढ़ाना पुलिस ने इस साल अब तक दो तमंचा निर्माण के मामले दर्ज किए हैं।
पुलिस कार्रवाई और भविष्य की योजनाएं
एसएसपी ने कहा कि तमंचा सप्लायरों की तलाश जारी है। महताब के खिलाफ डकैती, लूट, चोरी और गैंगस्टर के 13 मामले दर्ज हैं, जबकि असलम के खिलाफ जानलेवा हमला समेत तीन मामले दर्ज हैं। गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और एसओ बुढ़ाना सुभाष अत्री भी मौजूद रहे।