मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य दिनेश कुमार गोयल से मंगलवार को मुजफ्फरनगर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान बुढ़ाना नगर और विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
भाजपा नेताओं ने बुढ़ाना रामलीला मैदान में स्ट्रीट लाइट और मंच निर्माण कराने के साथ ही शनि धाम मंदिर परिसर में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग रखी। इसके अलावा नगर क्षेत्र में अन्य आवश्यक विकास कार्यों को लेकर भी एमएलसी से सहयोग का आग्रह किया गया।
बैठक के दौरान बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्नातक मतदाताओं से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर आशीष जैन (स्नातक सह-संयोजक, बुढ़ाना विधानसभा) और युवा मोर्चा बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष शिवम निमेष एडवोकेट भी मौजूद रहे।
एमएलसी दिनेश कुमार गोयल ने भाजपा पदाधिकारियों को विकास कार्यों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।