मुजफ्फरनगर में दिल्ली–देहरादून हाईवे पर शुक्रवार को घना कोहरा एक बड़े हादसे की वजह बन गया। संधावली पुल के पास भूसी लदा एक ट्रक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा और साथ चल रही एक कार पर पलट गया। पल भर में कार पूरी तरह भूसी के नीचे दब गई, जिससे उसमें बैठे दंपती फंस गए।
क्रेन से रेस्क्यू, बाल-बाल बचे दंपती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगाकर भूसी हटाई गई और कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार हरियाणा निवासी दंपती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में महिला को हल्की चोटें आईं, जबकि पति सुरक्षित रहा। दोनों इलाज के लिए स्वयं अस्पताल चले गए।
कोहरे के चलते दो जगह हुए हादसे
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि घने कोहरे के कारण इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं। एक अन्य घटना में चार वाहन आपस में टकरा गए, हालांकि उसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
हाईवे पर लगा जाम, बाद में यातायात बहाल
ट्रक पलटने के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सामान्य कराया। पुलिस ने कोहरे के बीच वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।