मुजफ्फरनगर। पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार चोरी की मोटरसाइकिलें और एक बोग्गी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कैल्लनपुर स्थित भोले सिंह के मकान में कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिलें खड़ी हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान भोले सिंह की निशानदेही पर उत्तराखंड के गांव खेड़ाजट निवासी अक्षय और विपिन को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से भूराहेड़ी क्षेत्र से चोरी की गई एक बोग्गी भी बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चोरी के बाद वाहनों को अन्य स्थानों पर ले जाकर बेच देते थे। तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।