मुजफ्फरनगर। राज्य कर विभाग व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 जनवरी और 28 जनवरी को आईटीआई सभागार में आयोजित होगा, जहां व्यापारियों की समस्याओं और उनके सुझावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस संवाद के दौरान पंजीकरण प्रक्रिया, रिटर्न दाखिल करने से जुड़ी कानूनी व्यवस्थाओं, जीएसटी पोर्टल की कार्यप्रणाली और जीएसटी 2.0 में किए गए सुधारों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही पंजीकरण के लाभ, समाधान योजना, टीडीएस और टीसीएस से संबंधित रिटर्न प्रणाली, तथा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

कार्यक्रम में करदाताओं और उद्यमियों को अपनी शंकाएं रखने का अवसर मिलेगा, ताकि उनका त्वरित समाधान किया जा सके। विभाग का उद्देश्य है कि संवाद के माध्यम से व्यापारियों को कर व्यवस्था की बेहतर समझ दी जाए और उनकी व्यवहारिक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।